मकर संक्रांति: घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए करें ये 5 चीजें दान

मकर संक्रांति (Makar Sankranti Par Kya Daan Karen)


(Makar Sankranti Par Kya Daan Karen) मकर संक्रांति पर अगर आप भी इन पांच चीजों का दान कर देते हैं तो सूर्य और शनि देव के साथ साथ अन्य देवता भी होंगे प्रसन्न और आपका घर भी सुख और समृद्धि से भर सकता है ।

makar sankranti par kya daan karen

मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन से ही खरमास का ही समापन हो जाता है और शादी विवाह जैसे शुभ और मांगलिक कार्यों पर लगी रोक हट जाती है । सूर्य का मकर राशि में प्रवेश मकर संक्रांति रूप में जाना जाता है । इस दिन सूर्य देव की पूजा उपासना भी की जाती है

makar sankranti par kya daan karen

मकर संक्रांति के दिन दान करने का महत्व अन्य दिनों की तुलना में बढ़ जाता है । क्योंकि महाभारत की कथा के अनुसार -भीष्म पितामह ने अपनी देहात त्यागने के लिए मकर संक्रांति का दिन ही चुना था । कहां जाता है कि आज ही के दिन गंगा जी भागीरथ के पीछे-पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होकर सागर में जा मिली थी इसीलिए आज के दिन गंगा स्नान पर स्नान दान का विशेष महत्व माना गया है । मकर संक्रांति के दिन देव भी धरती पर अवतरित होते हैं । मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन कुछ वस्तुओं का दान करने से जीवन के सभी कष्ट दुख दर्द और परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है और जीवन में खुशियां आती है । शास्त्रों के अनुसार इस दिन किया गया दान कभी भी समाप्त नहीं होता है ।

किन चीजों का करना चाहिए मकर संक्रांति पर दान ताकि सूर्य भगवान और शनिदेव का आशीर्वाद मिल सके । वैसे तो आम तौर पर लोग –गुड खिचड़ी का ही दान करते हैं लेकिन नीचे बताए गए वस्तुओं का दान करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है :-

Makar Sankranti Par Kya Daan Karen

makar sankranti par kya daan karen

makar sankranti par kya daan karen


मकर संक्रांति को शास्त्रों में तिल संक्रांति भी कहा गया है और इस दिन तिल के दान का खास महत्व माना गया है ।इस दिन ब्राह्मणों को तिल से बनी चीजो को देना बहुत ही शुभ माना जाता है । दरअसल शनि देव ने अपने क्रोधित पिता सूर्य देव की पूजा करने के लिए काले तिल का ही उपयोग किया था , जिससे प्रसन्न होकर सूर्य देव ने वरदान दिया था कि जब भी वह मकर राशि में आएंगे तो तिल से उनकी पूजा करने और तिल का दान करने से वह प्रसन्न होंगे ।इस दिन तिल का दान करने से शनि दोष भी दूर होता है ।मकर संक्रांति के दिन काले तिल का दान जरूर करना चाहिए । मकर संक्रांति पर तिल के दान के साथ ही भगवान विष्णु ,सूर्य और शनि देव की तिल से पूजा भी की जाती है । ऐसा करने से तीनो ही देवता प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं।

makar sankranti par kya daan karen

इस साल मकर संक्रांति गुरुवार के दिन पड़ रही है, तो इस वजह से इस दिन गुड के दान का महत्व और भी बढ़ जाता है । मकर संक्रांति के दिन गुड का दान करने से गुरु और शुक्र से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर हो जाती हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है की गुड़ का सीधा संबंध गुरु और सूर्य से है । दोस्तो इस दिन गुड का दान करने के साथ ही इस दिन कुछ मात्रा में गुड़ हम सभी को खाना भी चाहिए और ऐसा करने से शनि गुरु और सूर्य के दोष दूर होते हैं ।

makar sankranti par kya daan karen

makar sankranti par kya daan karen


मकर संक्रांति पर आप नमक का भी दान कर सकते हैं । नमक को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला माना जाता है। इसीलिए मकर संक्रांति पर नमक का दान करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है।नमक का दान करने से घर में शांति और सुख का वातावरण बनता है। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी संबंध मधुर होते हैं।लेकिन एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि नमक का दान करते समय मन में किसी भी प्रकार की नकारात्मक भावना नहीं होनी चाहिए। क्योंकि कई धर्मों में नमक को शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है।


मकर संक्रांति के समय सर्दी का ही मौसम रहता है ऐसे में कंबल का दान काफी अच्छा माना जाता है । कोशिश करें कि कंबल काला हो । किसी जरूरतमंद को कंबल दान करने से राहु और शनि दोनों से जुड़ी समस्याएं दूर होती है लेकिन कंबल इस्तेमाल किया हुआ ना होना चाहिए और इसे देने की मनसा अच्छी होनी चाहिए । इस दिन किसी गरीब जरूरतमंद या फिर किसी आश्रम में कंबल का दान जरूर करना चाहिए । क्योंकि यह राहु और शनि का उपाय है । इससे राहु और शनि के दोष नहीं रहते । जीवन में घटना दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है

makar sankranti par kya daan karen

मकर संक्रांति पर आप काले उड़द के दाल की खिचड़ी का भी दान कर सकते हैं । क्योंकि काली उड़द का संबंध शनि देव से है और चावल को अक्षय अनाज माना जाता है । ऐसे में इस दिन खिचड़ी खाई भी जाती है और खिचड़ी का दान भी किया जाता है । क्योंकि मानता है की खिचड़ी दान करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है और घर धन धान्य से भरा रहता है । मकर संक्रांति को प्रमुख तौर पर खिचड़ी का पर्व माना जाता है इस दिन खिचड़ी दान करने का महत्व भी विशेष बताया गया है । इसलिए इस दिन आप सब भी खिचड़ी का दान जरूर करें ।

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply