Makar Sankranti 2025 : मकर संक्रांति का पर्व भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व एक नए जीवन की शुरुआत और सकारात्मक ऊर्जा के स्वागत का प्रतीक है। ज्योतिष के अनुसार, मकर संक्रांति से जुड़ी कुछ विशेष क्रियाएँ आपके जीवन में धन, सुख, और समृद्धि लाने में मदद कर सकती हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि इस खास दिन के अवसर पर आपके जीवन में धन की कमी न हो, तो यह तीन आसान उपाय जरूर अपनाएं।

हल्दी का उपाय
दोस्तों शास्त्रों में हल्दी का बहुत ही बड़ा महत्व बताया गया है । क्योंकि हल्दी आपके घर की नेगेटिव एनर्जी दूर करती है और पॉजिटिव एनर्जी का आगमन होता है । इसलिए आप सभी को मकर संक्रांति पर हल्दी के इस उपाय को जरूर करना चाहिए । हल्दी के उपाय के लिए आप सभी को सबसे पहले अपने घर के पूजा स्थल को अच्छे से साफ करके , घर के मुख्य दरवाजे पर हल्दी की एक गांठ को कलावे यानी रक्षा से लपेटकर इस दरवाजे से बांध देना है । मात्र इतना कर देने से आपके घर की हर दिशा में उन्नति होगी ।मां लक्ष्मी की प्राप्ति के साथ-साथ इससे आपको धन लाभ भी होगा ।
गाय के घी का उपाय
गाय को हिंदू धर्म में माता का दर्जा दिया गया है । ऐसा कहा जाता है कि गाय में सभी देवी देवताओं का वास होता है । अगर आप सभी मकर संक्रांति के दिन उपाय को चारा खिलाते हैं ,तो ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा आपके परिवार पर बनी रहती है ।घर की दरिद्रता दूर होती है । आप इस दिन गाय के शुद्ध घी और कलावे को एक साथ रखकर ‘श्री सूक्त पाठ ‘ का हवन भी कर सकते हैं । इससे घर में माता लक्ष्मी का साल भर वास होता है
झाड़ू का उपाय (Makar Sankranti 2025)
हिंदू धर्म में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है । ऐसा कहा जाता है कि झाड़ू घर से दरिद्रता को दूर करती है और घर में सकारात्मक लाती हैं । मकर संक्रांति के दिन आपको एक नई झाड़ू को अपने घर में लाना है । मात्र इतना करने से घर में समृद्धि जाती है ।