मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
मन मेरा मंदिर song lyrics
🔱 मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा 🔱
सत्य है ईश्वर शिव है जीवन,
सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है
तुझमे तेरी माया अपरम्पार है
ओम नमः शिवाय नमो,
ओम नमः शिवाय नमो,
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा , शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा,
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||
पार्वती जब सीता बन कर, , जय श्री राम के सम्मुख आई,
राम ने उनको माता कहकर, , शिव शंकर की महिमा गायी,
शिव भक्ति में सब कुछ सूझा, , शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा,
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||
तेरी जटा से निकली गंगा , और गंगा ने भीष्म दिया है,
तेरे भक्तों की शक्ति ने , सारे जगत को जीत लिया है,
तुझको सब देवोँ ने पूजा , शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा,
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||
मन मेरे मंदिर शिव मेरी पूजा , शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा,
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||

यह गीत “मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा” शिव भक्ति की गहराइयों को छूने वाला है, जहाँ श्रद्धा और आत्मिक शांति का अद्भुत मेल देखने को मिलता है। इस भजन में मन को मंदिर और भगवान शिव को उस पूजा का केंद्र मानकर, भक्त अपने समर्पण और आस्था को प्रकट करता है। संगीत की मधुर लहरियों के साथ यह गीत श्रोताओं को भगवान शिव के चरणों में शांति और सुकून की अनुभूति कराता है। चाहे आप ध्यान में लीन हों या अपने दिन की शुरुआत भक्ति से करना चाहें, यह गीत आपके हृदय को शिव भक्ति से भर देगा। 🚩🔱
Pingback: कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ ( Bhole baba song lyrics in Hindi)
Pingback: सिर पे विराजे गंगा की धार लिरिक्स (shiv bhajan lyrics in hindi )
Pingback: लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा लिरिक्स (shiv bhajan lyrics in hindi )
Pingback: शिव शंकर को जिसने पूजा लिरिक्स (shiv bhajan lyrics in hindi )
Pingback: काल क्या करेगा महाकाल के आगे लिरिक्स (shiv bhajan lyrics in hindi )